प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में परास्नातक दाखिला प्रक्रिया अंतिम दौर में है। प्रवेश प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों ने बताया कि पीजी के अधिकांश विषयों में 70 से 80 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं। स्पोर्ट, दिव्यांग और पाल्य कोटे की सीटों पर प्रवेश होना है। वहीं बीवोक में दाखिले के लिए कटऑफ जारी कर दिया है। इसमें अनारक्षित 434.03, ओबीसी 383.35, ईडब्ल्यूएस 417.35, एससी 389.80, एवं एसटी 349 या इससे अधिक अंक वाले को प्रवेश के लिए कॉल किया गया है। बीकॉम में अनारक्षित 443-456, एससी का 346 और एसटी का 302 या इससे अधिक अंक है। प्रवेश पांच से सात अगस्त तक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...