प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एलएलबी में दाखिले के लिए एलएलबी का नया कटऑफ शनिवार को जारी कर दिया गया है। अनारक्षित वर्ग में 165.3, ओबीसी 156.4, एससी 152 , एसटी 96 और ईडब्ल्यूएस 162 या इससे अधिक अंक वाले पंजीकरण कर सकते हैं। एमएड में अनारक्षित वर्ग 150, ओबीसी 136, एससी 120, एसटी 74 और ईडब्ल्यूएस 142 या इससे अधिक अंक वाले, एमए मध्यकालीन/आधुनिक इतिहास का अनारक्षित वर्ग में 144, ओबीसी 134, एससी 120, एसटी सभी और ईडब्ल्यूएस 132 या इससे अधिक अंक वाले। एमए दर्शनशास्त्र में अनारक्षित 144 अंक, ओबीसी 118, एससी 96, एसटी सभी और ईडब्ल्यूएस 120 या इससे अधिक अंक वाले। एमएससी कृषि कीटविज्ञान में अनारक्षित 155 अंक, ओबीसी 122, एससी 126 और एसटी अंक 98 या इससे अधिक अंक वाले। एमएससी फूड टेक्नोलाजी में अनारक्षित कटऑफ 110 अंक और अन्...