किशनगंज, जुलाई 24 -- किशनगंज, संवाददाता। तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि तालीम सबसे बड़ी चीज होती है।अच्छे से तालीम हासिल कर हर कोई अपनी अलग पहचान बना सकता है। राज्यपाल ने कहा कि इल्म का मकसद इंसान को कामयाब बनाना है। उन्होंने कहा कि जामिया हमदर्द सेंटर जैसे संस्थानों की आवश्यकता आज के दौर की मांग है, जो युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं। राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे शब्द हीनता का भाव पैदा करते हैं और शिक्षा ही इसके समाधान का एकमात्र रास्ता है। राज्यपाल ने कहा कि समाज के प्रत्येक लोगों को जागरुक होकर शिक्षा के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि अपने मुंह से ता...