मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में चल रहे 33वीं ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल कप में शनिवार को इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब, जमालपुर ने हावड़ा यूनियन क्लब, कोलकाता को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस जीत से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। आज के मैच के हीरो जमालपुर के राहुल कुमार रहे। मुख्य अतिथि सुनीता आर्य ने उन्हें बेस्ट-22 अवार्ड से नवाजा। पहले हाफ में हावड़ा की टीम 1-0 से बढ़त बनाये हुई थी। हावड़ा के सुमन हलदर ने खेल के 32वें मिनट में जमालपुर के गोल एरिया पर हमला बोला और सभी डिफेंडरों को छकाकर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। जमालपुर के सनोज कुमार ने खेल के 72वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया और यही स्कोर अंत तक कायम रहा। मैच के रेफरी राहुल कुमार, सहायक रेफरी दीपक कुमा...