बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिला मुख्यालय में नौ विधान सभाओं के लिए नामित मतदान कर्मियों के लिए तैयार चार प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए गए है। इन सभी केंद्रों पर ऐसे मतदान कर्मियों के लिए वोटर फैसेलिटेशन सेंटर तैयार किया गया है। गुरुवार को इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मियों ने प्रशिक्षण के बाद अपना मतदान किया। इन चार सेंटर पर जिले के सभी विधान सभाओं के लगभग 9 हजार से अधिक कर्मियों को मतदान करने का अवसर मिलेगा। वैसे मतदान कर्मी जो मतदान से जुड़े प्रशिक्षण को लेने के लिए जिला मुख्यालय निर्धारित तिथि पर आऐंगे वे प्रशिक्षण लेने के साथ ही अपना मतदान भी कर सकेंगे। इसके लिए दस बजे पूर्वाहन से संध्या 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इलेक्शन ड्यूटी के लिए नामित इन सभी कर्मियों को 30 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर तक अपना मतदान करने का अव...