औरैया, नवम्बर 27 -- दिबियापुर, संवाददाता। दिबियापुर कस्बे में पुलिस व स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके से बरामद सामान को कब्जे में लेकर दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी में फील्ड अफसर पद पर कार्यरत दीप सिंह पुत्र करण सिंह ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी को उषा, प्रेस्टीज, वी-गार्ड और एंकर जैसी अधिकृत कंपनियों द्वारा यह अधिकार दिया गया है कि नकली सामान बेचे जाने की स्थिति में वे पुलिस की मदद से कार्रवाई कर सकते हैं। दीप सिंह ने 26 नवंबर को दिबियापुर कस्बे में सर्वे कर स्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस बल के साथ टीम ने स्टेशन रोड स्थ...