मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- सकरा। सिहो से दरधा सड़क पर शुक्रवार की रात हरपुर गांव के पास बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार की कार को घेर लिया। उसके बाद हथियार भिड़ाकर करीब एक लाख रुपए लूट लिया। दुकानदार सकरा से अपनी दुकान बंद करने के बाद मुशहरी थाने के बैकटपुर गांव जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुकानदार राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद बाइक सवार भाग गए। पुलिस ने एक बाइक जब्त की है। थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...