बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बरौनी। तापमान में गिरावट के चलते गर्म कपड़ों की दुकान पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। साथ ही, इलेक्ट्रिक सामान से बाजार गुलजार हो गया है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ी है। ठंड को लेकर हीटर-ब्लोअर व गीजर का बाजार धीरे-धीरे गर्म हो रहा है। दुकानदारों के अनुसार रूम हीटर व ब्लोअर खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। अचानक तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है। इससे इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले दुकानदार के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...