प्रयागराज, सितम्बर 13 -- खरकौनी स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सेंटर परिसर में शुक्रवार देर रात बस में आग लग गई। इस घटना से वहां खलबली मच गई। आग की लपटों के बढ़ने से पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस बीच वहां खड़ी अन्य बसों को बाहर निकला लिया गया था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आरएम रविंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीएमआई कंपनी इसकी जांच के बाद रिपोर्ट पेश करेगी। उससे पता चलेगा कि किस कारण आग लगी थी। इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सेंटर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि शुक्रवार रात एक इलेक्ट्रिक बस को चार्जिंग में लगाया गया था। अचानक से शॉट सर्किट हुआ और बस से चिंगारी निकली। बस के पीछे हिस्से में लगी आग बढ़ने लगी। आग की सूचना पर नैनी प्रभारी महंथू चौधरी अपनी टीम के साथ मौ...