प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- प्रतापगढ़। शहर के अजीत नगर निवासी आबिद रजा चिलबिला हनुमान मंदिर के पास इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह उनका भाई गुलाम रजा दुकान पर पहुंचा तो खिड़की तोड़कर चोर दुकान में रखा 4.58 लाख रुपये के कॉपर, डीसी और एसी वायर उठा ले गए थे। सूचना मिलने पर चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...