गुमला, नवम्बर 24 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के डुमरडीह बाइपास के पास सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में कमरटोली निवासी 38 वर्षीय केशा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत गुमला सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार केशा उरांव अपने एक मित्र के साथ इलेक्ट्रिक ऑटो पर सवारी को छोड़ने बाइपास की ओर गया था। लौटने के दौरान बाइपास मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे केशा उरांव बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...