प्रयागराज, फरवरी 15 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के क्रेट 2024 लेवल 2 की परीक्षा (साक्षात्कार के उपरान्त) में सफल अभ्यर्थी (विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालय के) जिनकी सूची विभाग के सूचना पट्ट पर लगा दी गयी है। सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विश्वविद्यालय /सम्बधित महाविद्यालयों में दिनांक 11 मार्च तक अवश्य सम्पर्क कर शोध में प्रवेश से संबधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर लें। अपने शोध प्रस्ताव जमा करते समय इस आशय का शपथ पत्र (कि वे किसी संस्थान में सेवारत नहीं है एवं अन्य स्थान से किसी भी प्रकार का लाभ यथा वेतन या शोधवृत्ति नहीं प्राप्त कर रहें।) 10 रूपयें के स्टैम्प पेपर पर नोटरी से प्रमाणित करवा कर अपने आवेदन पत्र में अवश्य संलग्न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...