प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। इलाहाबाद म्यूजिक क्लब ने अपनी वेबसाइट www.allahabadmusicclub.com लांच कर दी है। इसका शुभारंभ क्लब के सचिव तरुण भाटिया व तकनीकी सलाहकार प्रशांत प्रताप सिंह ने किया है। जिस पर इलाहाबाद व उसकी सांस्कृतिक विरासत, संगीत की धरोहर और शहर के नामचीन हस्ताक्षरों के बारे में जानकारी लोगों को मिलेगी। साथ ही क्लब के आयोजनों से लेकर अन्य गतिविधियों से जुड़े हर एक पहलुओं से रूबरू हो सकेंगे। क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. घनश्याम मिश्र ने बताया कि क्लब का 12वां वार्षिक समारोह 21 सितंबर को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा। जिसकी हर जानकारी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...