कानपुर, अक्टूबर 10 -- जिला उपभोक्ता फोरम ने इलाज में लापरवाही बरतने पर जूही कलां स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया। 10,688 रुपए इलाज का खर्च और मुकदमा दाखिल होने की तिथि से भुगतान की तिथि तक इसी धनराशि पर आठ प्रतिशत ब्याज देने के आदेश दिए हैं। बादशाहीनाका नौघड़ा निवासी रितेश भार्गव ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति भार्गव ने एक मार्च 2020 को लाइफ लाइन हॉस्पिटल में बेटी वृंदा को जन्म दिया था। 19 मई को वह बेटी के टीकाकरण के लिए डॉ श्वेता सचान के पास गए, जहां डॉक्टर ने अपने मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मंगवा कर टीकाकरण कराया। टीका लगने के बाद बच्ची के पैर लाल हो गए। जिस पर डॉक्टर ने सिकाई करने को कहा, लेकिन सिकाई से भी कोई लाभ नहीं हुआ। डॉ श्वेता ने नर्स की लापरवाही मानी। इसके बाद उन्होंने रीजेंसी में बेटी को दिखाया। वहां पैरों...