बगहा, जून 6 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। इलाज में लापरवाही में फंसे बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक। मामले में सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही साथ उनकी एक भी दिन के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी है। सीएस ने यह कार्रवाई इलाज में लापरवाही व शिथिलता बरतने के मामले में की है। गौरतलब हो कि बुधवार की दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल में मारपीट के गंभीर मामले के साथ कुछ मरीज इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में ड्यूटी में चिकित्सक दो घंटा से नदारद थे । मरीज घंटों इलाज के लिए इधर उधर भटकते रहे लेकिन उनकी सुधी लेने वाला कोई नहीं था। जिसके बाद कुछ मरीज परिजनों ने इसकी शिकायत एसडीएम बगहा गौरव कुमार समेत जिला सिविल सर्जन व डीएम तक शिकायत किया। जिसपर पर सिविल स...