समस्तीपुर, जून 22 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के रामपुर समथु गांव में चर्म रोग का इलाज में सुई लगाने से हुई महिला खुशबू कुमार की मौत मामले में ग्रामीण डॉक्टर (क्वेक) पर केस दर्ज किया गया। इसमें बिना उपयुक्त मेडिकल अनुज्ञप्ति का मेडिकल क्लिनिक का संचालन व मेडिकल प्रेक्टिस (इलाज) करने की धारा लगाया गया है। अंगारघाट थाना में खुशबू के पिता रामपुर समथु निवासी सत्यनारायण सिंह के आवेदन पर उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली हाट निवासी बिमलेश कुमार पासवान व उसका भाई अमरजीत पासवान पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया की केस दर्ज कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी शुरू कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...