हाजीपुर, फरवरी 12 -- चेहराकलां। ट्रैक्टर से हाथ टूट जाने बाद इलाज खर्च नहीं देने पर ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला कटहरा थाने के बस्ती सरसिकन गांव के रामप्रवेश राय ने दर्ज कराई है। कहा गया है कि बगल गांव किशनपुर तेलौड़ के महेंद्र राय के ट्रैक्टर से रामप्रवेश राय अपना खेत जोतवाने गया। ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसे जंगल व कपड़ा निकालने के क्रम में ही महेंद्र राय ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया। जिसमें रामप्रवेश राय का हाथ लपटाकर टूट गया। आनन-फानन में इलाज खर्च देने की बात करते हुए महुआ-बाजार स्थित मालती अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित सर्वोदय अस्पताल गया। करीब चार लाख रूपए अब तक खर्च बताया गया लेकिन उधर से इलाज खर्च नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...