गोंडा, मई 9 -- करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर चचरी निवासी सीमा (35) पत्नी पहाड़ी, को शुक्रवार सुबह अचानक सांस व गैस की गंभीर समस्या हुई। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले गए, जहां डॉक्टर ने ओपीडी में देखने के बाद जांच कराई और हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि रेफर के बावजूद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई और तब तक सीमा को दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया गया। इलाज के दौरान ही कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के तीन बच्चे राहुल, साहिल और पवन हैं। बताया गया कि पूरा परिवार हरियाणा में रहता है और शादी के सिलसिले में गांव आया हुआ था। नगर चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया ने बताया कि परिजन न तो पोस्टमार्टम कराने ...