कानपुर, नवम्बर 20 -- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग की ओर से रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता व शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम हुआ। डॉक्टर के परामर्श के बिना एंटीबायोटिक न लेने, उपचार को बीच में न रोकने के बारे में बताया गया। स्वास्थ्यकर्मियों और छात्रों को दवा प्रबंधन के वैज्ञानिक सिद्धांतों को अपनाने का आग्रह किया गया। हाथ स्वच्छता, सतह स्वच्छता व संक्रमण-नियंत्रण तकनीकों की नियमितता पर विशेष बल दिया गया। यहां डॉ. मधु यादव, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ विकास मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...