बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। जिले के एक बड़े निजी अस्पताल पर इलाज के नाम पर सात लाख रुपये वसूल लेने व लापरवाही से किए गए इलाज में नवजात की जान चली जाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने एसपी व अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। नगर थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी प्यारेलाल चौधरी ने अपने शिकायती-पत्र में कहा है कि उन्होंने पांच जून 2025 को अपनी गर्भवती पत्नी अनीता वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां ऑपरेशन से जुड़वा बच्चे पैदा हुए। ऑपरेशन के दौरान सर्जन की लापरवाही से नवजात अलख वर्मा के बाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई, जिसे पैर में मोच बताते हुए सीधा करके बांध दिया गया है। अगले दिन जब एक्स-रे हुआ तो उसके बाएं जांघ की हड्डी टूटी मिली। घटना को छिपाने के लिए बच्चे को एनआईसीयू में रखकर उसे परिजनों से दूरकर दिया गया।...