सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के फफराकुंड गांव निवासी ईश्वर प्रसाद केशरी ने ओबरा थाने में पत्र देकर मकान मालिक से इलाज के लिए पैसा दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ईश्वर प्रसाद केशरी ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि 28 सितंबर को गैस गोदाम रोड पर स्थित एक निर्मित मकान में कार्य के दौरान उनका भाई दिनेश केशरी गंभीर रुप से झुलस गया था। उसे वाराणसी स्थित ओरियाना अस्पताल में मकान मालिक द्वारा भर्ती कराया गया है। मालिक मनोज जायसवाल द्वारा अस्पताल का बकाया 1 लाख 48 हजार रुपया जमा नहीं करने के कारण 9 अक्टूबर से भाई का इलाज बंद हो गया है। इससे दवा के अभाव में भाई की हालत पुन: खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता। वही अस्पताल के लोग पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में अस्पताल से मरीज को बाहर करने की बात कह दे रहे है। प्रार्थी बह...