जौनपुर, फरवरी 24 -- केराकत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसगीत के प्रधान राम प्रसाद यादव उर्फ़ गुड्डू ने सोमवार को अपने आवास पर गांव के 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को दवा और इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी। ग्राम प्रधान ने 48 बुजुर्गों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी, जिससे कि वह इलाज और दवा का प्रबंध कर सकें। इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं। उनका सम्मान और देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जब तक संभव होगा, मैं अपने गांव के लोगों की हरसंभव मदद करता रहूंगा। इस अवसर पर डब्बू सिंह, जयप्रकाश यादव, मुन्ना यादव, डब्बू सिंह, विजय बहादुर यादव, झुल्लन सरोज, अशोक यादव, शशिकांत यादव, संजय यादव, बेचन सरोज, रामधनी सरोज, रामबलि सरोज उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...