फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को बीमारों की भीड़ रही। प्रमुख रोग के डॉक्टर कैंप में गये थे। ऐसे में दूर दराज से पहुंचे बीमार इलाज के लिए छटपटाते रहे। नाक, कान, गला रोग के मरीजों को वापस लौटना पड़ा।ओपीडी के लिए 747 पर्चे बने। सुबह 8 बजे के बाद से ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो रही है। सुबह के समय पर्चा काउंटर पर नेटवर्क को लेकर दिक्कत आ गयी।ऐसे में पर्या बनने में समय लगा।आधे घंटे तक नेटवर्क की समस्या रही इससे लाइन में लगे मरीज परेशान हो गये। बाद मेंे नेटवर्क सुधरा तो मरीजों को राहत मिली। ओपीडी में हृदय रोग के डॉक्टर नही बैठे वह अवकाश पर थे। ऐसे में जो मौसमी बीमारी के मरीज उन्हें दिखाने इलाज को पहुंचे उन्हे परेशान होना पड़ा।बाद में वह दूसरे डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचे।एक आर्थो ...