फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। असोथर क्षेत्र के बर्रा बगहा मजरे सरकण्डी निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र बुद्धराज व संतोष छह जनवरी को हादसे में घायल हुए थे। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर इलाज के बाद घर भेजने के बाद 19 जनवरी को बुलाया गया था। जिस पर परिजन इलाज कराने को पहुंचे तो बुद्धराज को अंदर ले गए। हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगा हंगामा काट दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल तारकेश्वर रॉय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...