वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए आई महिला की ओपीडी काउंटर के पास से चेन उचक्कों ने उड़ा दी। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो शोर मचाया। ओपीडी काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो वह खराब मिला। महिला ने कैंट थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस जांच में जुटी है। टकटकपुर की कुसुम सोनकर को पेट में दर्द और बुखार की शिकायत थी। वह सोमवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। पर्ची बनवाने के लिए कतार में खड़ी थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी चेन उड़ा दी। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, जिससे वहां भीड़ जुट गई। पीड़िता को लेकर लोग सीएमएस कार्यालय पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो कैमरा बंद मिला। कुसुम के मुताबिक चोरी हुई सोने की चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। कैंट थाने में तहरीर...