बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में प्रेम प्रसंग के चलते जीजा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जीजा की मौत पर साली ने भी फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसका कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जीजा के पैरो में चोट के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के फकीरा डेरा निवासी 28वर्षीय रामबली पुत्र छंगा निषाद बुधवार को अपने बड़े भाई की ससुराल मर्का थाना क्षेत्र के कबीरपुर गया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव फूलचंद के खेत पर पेड़ से लटकता पाया गया था। जीजा के मौत की खबर मिलते ही 28वर्षीय साली ने भी कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे नीचे उतार लिया और कानपुर के एक अस्पताल...