लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव बेहजम निवासी एक महिला की लखनऊ तक चले इलाज के बाद घर पर रविवार की सुबह मौत हो गई। मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव मनिकापुर निवासी रिजवान ने अपनी 24 वर्षीय बहन तबस्सुम की शादी पांच साल पहले खीरी जिले के थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव बेहजम निवासी लुकमान के साथ की थी। आरोप है कि उसने अपनी हैसियत के अनुसार बहन को दान-दहेज दिया। इसके बाद ससुरालीजन बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे, उसको मारते-पीटते थे। इसके चलते वह बीमार हो गई और ससुरालियों ने उसका ठीक से इलाज तक नहीं कराया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। इधर मृतका के जीजा सलीम ने बताया कि उसके सास-ससुर की मौत ...