गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। नशे की लत छुड़ाने के लिए एक परिवार ने अपने बेटे को जिस नशा मुक्ति केंद्र में भेजा था, वहीं उसे भयानक यातना मिली। सेक्टर-46 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर इलाज के दौरान एक युवक की टांग तोड़ दी गई। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को सदमे में डाल दिया है, बल्कि शहर में चल रहे ऐसे सेंटरों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा पंत नशे का आदी हो गया था। बेटे को इस बुरी लत से बाहर निकालने के लिए उन्होंने सेक्टर-46 के मिशन वॉक रिहेब्लिटेशन सेंटर से संपर्क किया। सब कुछ सामान्य लग रहा था, जब तक कि 15 सितंबर को एक थेरेपी सत्र के दौरान पंत क...