सहरसा, जून 19 -- सिमरी बख्तियारपुर एक संवाददाता। बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 15 पहलाम गांव में मंगलवार को जामुन तोड़ने के दौरान डाली टूटने से सुशील कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। युवक को जख्मी हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सुशील की मौत हो गयी। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अपने छह भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था। मृतक युवक नौवीं क्लास का छात्र था शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...