किशनगंज, जनवरी 4 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत स्थित छतरगाछ मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मो. ममशाद अंसारी (39) की मौत शुक्रवार रात इलाज के दौरान अचानक मैसूर में हो गया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। मृत शिक्षक के बड़े भाई छतरगाछ पंचायत के पूर्व सरपंच मो. समशाद अंसारी ने बताया मेरे छोटे भाई मो ममशाद अंसारी पोठिया प्रखंड के छतरगाछ मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत थे। वे तेरह दिन पहले इलाज हेतु मैसूर गए थे। शुक्रवार को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में दोपहर तकरीबन एक बजे ममशाद ने अंतिम सांस ली। इन्होंने बताया की भाई के साथ उनकी पत्नी व बच्चे भी साथ में ही थे। जैसे ही परिजनो को मो. ममशाद अंसारी के मौत की खबर मिली, परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी फौजिया खा...