कन्नौज, जनवरी 25 -- छिबरामऊ। जीटी रोड हाइवे पर 10 दिन पहले 16 जनवरी को सडक़ हादसे में कस्बे सिकंदरपुर के गांधीनगर वार्ड की सभासद सपना सिंह के पति नरेश सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका कानपुर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मृतक के तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी प्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस में जनपद हमीरपुर में तैनात है। उनकी पत्नी सिकंदरपुर नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड से सभासद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...