सहरसा, दिसम्बर 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड दो निवासी विवाहिता सांझा देवी की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के संबंध में मृतक महिला के पति राजमिस्त्री का काम करने वाले विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर खाना खाने के बाद काम पर चले गए थे। पत्नी के बेहोश होने की जानकारी मिली तो काम छोड़ कर घर आया तो देखा की पत्नी नीचे गिरी हुई है। जिसके बाद उसे सौरबाजार प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया ।जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर मृतक म...