शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- निर्माणाधीन मकान का बीम गिरने से घायल हुए मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। सोमवार की सुबह नितगंजा मोहल्ला के राजमिस्त्री 55 वर्षीय मंसूर अहमद अपने छोटे भाई मंजूर अहमद के मकान की दीवार बना रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर बीम गिर गई और वह घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक मंसूर का पुत्र अहमदाबाद में फर्नीचर का काम करता है जबकि बेटी फरहीन की अभी कुछ दिन पहले ही शादी तय हुई थी। मंसूर की मौत पर उनकी पत्नी चंदा का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...