बरेली, जून 20 -- आंवला। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम मुतलकपुर निवासी युसुफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका बेटा मुर्शिद 19 जून की शाम मुतलकपुर से आंवला की तरफ जा रहा था। उसे ग्राम कन्धरपुर के गोपी ने बाइक से टक्कर मार दी। जिसमें मुर्शिद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...