फतेहपुर, जनवरी 19 -- फतेहपुर। कल्यानपुर थाने के मुरादीपुर के रविवार की सुबह सड़क हादसे में भाई बहन की मौत के बाद घायल मामा ने जिला अस्पताल में सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। बता दें कि राधानगर थाना के विनोबा नगर निवासी सुरेश अपने चचेरा भांजा राजकिशोर व भांजी कल्लो के साथ रायबरेली जनपद के बछरांवा से वापस आ रहे थे। तभी मुरादीपुर के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिसमें भाई बहन की मौत हो गयी थी। जबकि मामा गंभीर घायल हो गया था। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...