आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पेट दर्द होने के कारण उसे भर्ती कराया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी कस्बा निवासी 35 वर्षीय किरनलता पत्नी सुशील यादव को मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अचानक पेट में दर्द होने लगा। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। महिला का पांच साल का एक बेटा है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...