गढ़वा, सितम्बर 17 -- कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोरगाईं के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह जयनगरा गांव निवासी रणधीर कुमार की 21 वर्षीया पुत्री जान्हवी कुमारी की मौत इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार की रात हो गई। मालूम हो कि पिछले 20 अगस्त को पड़वा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में रणधीर कुमार के पुत्र व पुत्री दोनों घायल हो गए थे। पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि पुत्री जान्हवी गंभीर रूप से घायल थी। नशे में धुत एक कार चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी थी। पुत्री को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। शिक्षक रणधीर के दो ही संतान थे। दोनों की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। दोनों भाई बहन मेदिनीनगर में रहकर पढ़ाई करते थे। शोक जताने वालों में अर्पणा कुमारी, हेमेंद्र...