छपरा, अप्रैल 27 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट मठिया गांव में रविवार की शाम कुएं में गिरकर जख्मी हुए पांच वर्षीय बालक की छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के गौरी मठिया गांव निवासी सुजीत भारती का पुत्र पांच वर्षीय प्रियांशु भारती बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने मां के साथ उनकी मौसी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इससे पहले ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकालकर मांझी सीएचसी पहुंचाया जहां चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...