कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कसया-सेवरही मार्ग पर बरवां राजापाकड़ के सपही बरवां के समीप शनिवार की देर शाम एक बोलेरो को ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक सवारों की आपस में हुई भिड़ंत के मामले में तीन अन्य युवकों की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हादसे में दो युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर शाम कसया-तुर्कपट्टी- सेवरही मार्ग पर बरवां राजापाकड़ के टोला सपही बरवां के समीप सेवरही की तरफ जाने वाली बाइक व बुलेट सवार एक बोलेरो से ओवरटेक करने के समय आपस में भिड़ गए थे। टक्कर इतना तेज थी की मौके पर दोनों बाइक पर सवार छह लोग 50 मीटर के परिधि में गिर गए। किसी के नाक...