सहरसा, मई 14 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत अन्तर्गत चौराही गांव वार्ड तीन में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के 40 वर्षीय श्याम यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। शव के गांव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि परोस के गोतिया से सोमवार सुबह नाला का पानी बहाने को लेकर श्याम यादव और लक्षमण यादव के बीच झड़प हुई। कहासुनी होते होते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इसी दौरान शत्रुधन यादव, रामदास यादव, लक्ष्मण यादव और सुदर्शन कुमार सहित पारस ने अंधाधुंध लाठी व रड से श्याम यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान श्याम यादव के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। परिजनों की मदद से उसे सलखुआ अस्पताल में...