सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- बल्दीराय। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हैहनाखुर्द गांव निवासी अभिषेक तिवारी की चार वर्षीय पुत्री अक्षिता की घर पर सुबह तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले गए। जहां तबियत खराब होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह अक्षिता स्नान करने के बाद घर पर नमकीन खा रही थी । गले में नमकीन अटक जाने से तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...