रामगढ़, दिसम्बर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग प्रक्षेत्र की केदला वाशरी में मैकेनिकल फीटर पद पर कार्यरत परेज निवासी पंकज कुमार सिंह पिता स्व बिरेंद्र कुमार सिंह की इलाज के दौरान रांची मेदांता अस्पताल में गुरुवार की रात हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार की देर शाम परिजन शव को लेकर केदला वाशरी परियोजना कार्यालय में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चार दिसंबर को पंकज सुबह लगभग सात बजे केदला वाशरी से परेज अपने क्वार्टर जाने के लिए बाइक से निकले थे। वाशरी परिशर से बाहर निकलते ही किसी अज्ञात वाहन ने पंकज के बाइक को टक्कर को मार दिया। इस घटना में पंकज घायल हो गए। तत्काल सह कर्मियों ने उसे इलाज के लिए वेस्ट बोकारो कोलियरी के हाउसिंग स्थित टीएमएच अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्...