भभुआ, अक्टूबर 5 -- (पेज तीन) भभुआ। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक लावारिस व्यक्ति की रविवार की सुबह मौत हो गई। वह थाना क्षेत्र के भभुआ-मोहनियां पथ में मरिचांव गेट के पास घायलास्था में पड़ा था। उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में शनिवार की दोपहर में लाया था। सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान रविवार की सुबह 9 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचीं भभुआ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया। शव की शिनाख्त कराने के लिए मर्चरी हाउस में 72 घंटे के लिए रखा गया है। पुलिस ने बताया कि पहचान नहीं होने की स्थिति में 72 घंटे बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया जाएगा। बेतरी से ऑटो चोरी का दिया आवेदन भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के बेतरी गांव से ऑटो ...