गौरीगंज, नवम्बर 29 -- गौरीगंज। शुक्रवार की अपरान्ह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुवावां मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से घायल बाइक सवार वृद्ध की इलाज के दौरान इलाहाबाद में मौत हो गई। जिला अस्पताल गौरीगंज में इलाज के लिए आए प्रतापगढ़ जिले के ढकवा निवासी 65 वर्षीय सभाराज यादव कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से परिजन उन्हें लेकर इलाहाबाद चले गए थे। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सभाराज की इलाहाबाद में इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। दुर्घटना करने वाली कार पुलिस के कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...