महाराजगंज, अगस्त 18 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल किशुनपुर निवासी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार को उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किशुनपुर गांव निवासी राम बहाल यादव (33) पुत्र राजदेव यादव शनिवार को गोबरही सिन्दुरिया रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान मिठौरा में सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोरखपुर इलाज के दौरान रविवार की सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी, 13 वर्षीय बेटी अंशुल और नौ वर्षीय बेटा आयुष रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक का देर...