अयोध्या, फरवरी 19 -- बीकापुर। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवापुर के 40 वर्षीय प्रधान बब्बन यादव की बीमारी के चलते मंगलवार सुबह अयोध्या शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह कुछ समय से पेट की बीमारी से पड़ित थे। लेकिन दवा उपचार के बाद तबीयत में सुधार हो गया था। सोमवार शाम तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उपचार के लिए जिले के निजी अस्पतालम ले गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। दिवंगत बब्बन यादव देवापुर ग्राम पंचायत में पिछले दो बार से लगातार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे। अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ग्राम प्रधान की हुई मौत से परिवार में कोहरा मच गया। दोपहर शव घर आने पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाने वालों का घर पर तांता लग रहा। शाम को अंतिम सस्कार नंदीग्राम भारत कुंड के अंत्येष्टि स्थ...