मधेपुरा, दिसम्बर 24 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। मेडिक कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों और कर्मियों पर महिला के इंलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बताया गया कि मुरलीगंज बाजार वार्ड आठ निवासी मो. शकील की पत्नी शबाना खातून को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां महिला की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शबाना खातून की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृतका को गलत सूई देने से उसकी मौत हुई। घटना के बाद परिजनों में आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा भी किया। परिजनों ने पूरे मामले की ...