हाजीपुर, मई 25 -- गोरौल, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार में एक निजी मेडिकल क्लिनिक में एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी। मृतक कुढ़नी थाना क्षेत्र के चढूआ गांव निवासी अकलू राय के 45 वर्षीय पुत्र सुबोध राय के रूप में किया गया। घटना के सम्बंध में लोगों ने बताया कि मृतक करीब छः माह से गोरौल बाजार स्थित अंसारी मार्केट में गोरौल निवासी अब्बू जफर आंसारी से अपने घाव का इलाज करा रहा था। इसी क्रम में वह शनिवार को घाव के ड्रेसिंग कराने के लिये आया था। ड्रेसिंग के बाद उसे एक सुई दी गयी जिसके बाद मृतक अचेत हो गया। जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा करने लगा। हंगामा होते देख अब्बू जफर अंसारी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही अवर निर...