लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- गोला गोकर्णनाथ। बजाज चीनी मिल में काम कर रहे दो ठेका मजदूर गर्म जूस गिरने से गंभीर रूप से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए लखीमपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। बजाज चीनी मिल में ठेकेदार विष्णु के ठेके में गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी घनश्याम (35)पुत्र कढिले हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदिया निवासी हरिनाम (25) पुत्र छोटेलाल दिहाडी मजदूरी करते थे। यह घटना 16 फरवरी शुक्रवार की अल सुबह लगभग चार बजे दोनों मजदूर गन्ना जूस हीटर के पास काम कर रहे थे। इसी दौरान जूस हीटर का स्टीम पाइप खोलते समय गर्म जूस दोनों के ऊपर गिर गया था। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये थे। मिल प्रबन्धन ने दोनों मजदूर...