चंदौली, जुलाई 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव के आईटीबीपी में तैनात 32 वर्षीय जवान राजेश कुमार की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह वाराणसी में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को दोपहर में शव घर पहुंचते ही सबकी आंखे नम हो गयी। जवान के अंतिम शव यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बलुआ घाट पर गार्ड ऑफ आनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मनियारपुर गांव के दधिवल राम के चार पुत्र अशोक, अवधेश, रमेश और राजेश है। सबसे छोटा 32 वर्षीय राजेश आईटीबीपी में वर्ष 2017 में भर्ती हुआ था। उत्तराखंड के फर्स्ट बटालियन जोगीमठ में तैनात था। राजेश की शादी वर्ष 2020 में धानापुर विकास खंड के धरॉव मड़ई गांव की पूनम से हुई थी। राजेश को दो साल की एक पुत्री मायरा है। राजेश की तबीयत खराब हो...